किसानों और लोकपाल के मुद्दे को लेकर आंदोलन की अनुमति मांग रहे सीनियर समाजसेवी अन्ना हजारे को आखिर दिल्ली पुलिस ने एक दिन पहले अनुमति दे दी. बता दें कि कुछ दिन पूर्व अन्ना ने दिल्ली पुलिस की इस बात के लिए कड़ी आलोचना की थी कि उनके आंदोलन की अनुमति को लेकर अभी तक कोई स्थिति नहीं स्पष्ट की गई. उन्होंने जेल में ही आंदोलन करने की चेतावनी दी थी.
आखिर दिल्ली पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को रामलीला मैदान में शुक्रवार से विरोध प्रदर्शन की अनुमति दे दी है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा,”हमने सभी सुरक्षा पहलुओं की जांच करने और पर्याप्त व्यवस्था करने के बाद यह अनुमति दी है.”
हजारे और उनके समर्थक महाराष्ट्र सदन से सबसे पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. वह शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीदी पार्क भी जाएंगे और फिर रामलीला मैदान के लिए रवाना होंगे, जहां 2011 में उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और अनशन किया था. हजारे ने कहा कि मौजूदा आंदोलन में उठाए जा रहे मुद्दों में किसानों का मुद्दा भी शामिल होगा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features