न्यूजीलैंड आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद होगा। लॉड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने वाली टीम बनने का मौका भारत और इंग्लैंड दोनों के पास है। सीरीज में बड़े अंतर की जीत भारत को फाइनल का टिकट दिला सकती है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज के बाद ही फैसला हो पाएगा कि चैंपियनशिप फाइनल में खेलने वाली कौन सी होगी। भारतीय टीम के सामने फाइनल में पहुंचने के लिए कौन से विकल्प हैं जानते हैं। सीरीज में सिर्फ जीत ही उसके लिए काफी नहीं होगी बड़ी बड़े अंतर से जीत हासिल करना जरूरी है।
भारत के चैंपियनशिप फाइनल का रास्ता
फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम के चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 2-0, 2-1, 3-0, 3-1 या 4-0 से हराना होगा। मतलब सीरीज में जीत का अंतर कम से कम दो होना चाहिए। वहीं अगर इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचना है तो उसे भारत के खिलाफ सीरीज में 3-0, 3-1 या फिर 4-0 से जीत दर्ज करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच सकता है फाइनल में
अगर भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज 2-2 या 1-1 से बराबर रहती है तो ऑस्ट्रेलिया के पास फाइनल में जाने का मौका होगा। वहीं भारत के 1-0 या इंग्लैंड के 1-0, 2-0 या 2-1 से जीत की सूरत में भी ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इस वक्त भारत चैंपियनशिप टेबल में पहले स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर। ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर तो वहीं इंग्लैंड की टीम चौथे पायदान पर है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					