एंड्रॉयड नॉगट पर आधारित SPICE ने लांच किया ये शानदार स्मार्टफोन.....

एंड्रॉयड नॉगट पर आधारित SPICE ने लांच किया ये शानदार स्मार्टफोन…..

भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी Spice ने भारत में अपनी शानदार पेशकश देते हुए नया Spice V801 स्मार्टफोन को लांच किया है. Spice V801 स्मार्टफोन की भारत में कीमत 7,999 रुपए रखी गई है. इसे लांच करने के साथ ही बिक्री के लिए भी उपलब्ध करवा दिया गया है. इसकी खास बात यह है कि इसे स्पाइस ने एंड्रॉयड नॉगट पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया है. Spice V801 स्मार्टफोन पर 1 साल के लिए रिप्लेसमेंट वारंटी भी दी जा रही है. एंड्रॉयड नॉगट पर आधारित SPICE ने लांच किया ये शानदार स्मार्टफोन.....अब अमेरिका के मुकाबले भारत में 39 % महंगा होगा IPhone X

Spice V801 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में 5 इंच (720 x 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन) 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिए जाने के साथ 1.25 GHz क्वॉड कोर मीडियाटैक प्रोसेसर, एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम, 3GB रैम, 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

फोटोग्राफी के लिए Spice V801 स्मार्टफोन में 8 MP (f/2.0 अपर्चर, LED फ्लैश) का रियर कैमरा तथा 8 MP (बियूटी मोड) का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए 2700mAh की बैटरी दिए जाने के साथ 4G VoLTE, ड्यूल सिम, WiFi 802.11b/g/n, ब्लूटुथ, GPS और माइक्रो USB पोर्ट जैसे कनैक्टिविटी फीचर्स दिए गए है. 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com