क्या iOS 26 में अपडेट करने से बैटरी बैकअप हो जाएगा कम

एप्पल ने हाल ही में iOS 26 का अपडेट करोड़ों आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया है। यह iPhone के इतिहास के सबसे बड़े अपडेट्स में से एक है। यह नया वर्जन सभी सपोर्टेड iPhones में लिक्विड ग्लास डिजाइन लेकर आया है। iPadOS 26 भी iPads में यही डिजाइन ऑफर कर रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एप्पल अपने iPhone या iPad को अपडेट करने से पहले बैटरी लाइफ पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी बता रहा है। दरअसल कई यूजर्स का कहना है कि जब से उन्होंने अपने डिवाइस को लेटेस्ट iOS 26 में अपडेट किया है तभी से उनके आईफोन का बैटरी बैकअप कम हो गया है। चलिए जानते हैं इसकी वजह क्या है…

सॉफ्टवेयर अपडेट क्यों है खास?
एप्पल ने 15 सितंबर को iOS 26 का स्टेबल वर्जन जारी किया जिसके बाद Apple ने अपने पेज पर ‘About Apple software updates’ के नाम से एक अपडेट शेयर किया है। इसमें कंपनी ने बताया है कि सभी डिवाइस के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट क्यों खास है और ये नए अपडेट क्या लेकर आया है। वहीं, इसी पेज के एक सेक्शन में परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के बारे में बात की गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com