गुरमीत राम रहीम के डेरे के की होगी महातलाशी, कैश गिनेंगे 100 बैंककर्मी, ताला तोड़ेंगे 20 लोहार

गुरमीत राम रहीम के डेरे के की होगी महातलाशी, कैश गिनेंगे 100 बैंककर्मी, ताला तोड़ेंगे 20 लोहार

साध्वियों से रेप करने के आरोप में 20 साल की सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम के डेरे के आज कई राज खुलेंगे. अदालत के आदेश अनुसार डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय का सर्च ऑपरेशन किया जा रह है. सर्च ऑपरेशन को देखते हुए सिरसा में कर्फ्यू लगाया गया है. ये सर्च ऑपरेशन हाईकोर्ट के पूर्व जज एके पवार की अगुवाई में किया जा रहा है. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी. इसको लेकर कई तरह के सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं.गुरमीत राम रहीम के डेरे के की होगी महातलाशी, कैश गिनेंगे 100 बैंककर्मी, ताला तोड़ेंगे 20 लोहारBJP नेता ने कहा- RSS के खिलाफ नहीं लिखती तो जीवित होतीं गौरी लंकेश

1. डेरा सच्चा सौदा के आस-पास 16 जांच नाके बनाए गए हैं.

2. 41 कंपनियां अर्द्धसैनिक बलों की सिरसे जिले में तैनाती की गई है.

3. 50 अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस करेगी डेरे की तलाशी.

4. 40 SWAT कमांडो के साथ बम निरोधक दस्ता भी मौजूद.

5. 10 टीमों की रिजर्व भी रखा गया है.

6. 4 सेना की टुकड़ियां भी डेरे के बाहर मौजूद.

7. नकदी गिनने के लिए 100 बैंक कर्मचारी भी बुलाए गए हैं.

8. सर्च ऑपरेशन के दौरान बुलेट प्रूफ गाड़ियों का होगा इस्तेमाल.

9. कुल मिलाकर 5000 जवानों की तैनाती की गई है, जो सर्च ऑपरेशन का हिस्सा होंगे.

10. ताले और दरवाजे तोड़ने के लिए 15 लोहार बुलाए गए.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com