फायर निकली हाउसफुल 5! ओपनिंग वीकेंड पर ही कर दिया रेड 2 का सूपड़ा साफ

Housefull 5 : हाउसफुल 5 को बीते शुक्रवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। निर्माता साजिद नाडियाडवाला की इस कॉमेडी मूवी ने अभी तक अपनी शानदार कहानी से फैंस का दिल जीत लिया है। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन तीन में हाउसफुल पार्ट 5 का कारोबार धुआंधार तरीके से हुआ है।

जिसकी बदौलत ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में अक्षय कुमार की इस मल्टी स्टारर मूवी ने बीते महीने रिलीज होने वाली अजय देवगन की रेड 2 को पीछे छोड़ दिया है। आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं।

रेड 2 पर भारी पड़ी हाउसफुल 5
रविवार को हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर गर्दा उड़ा दिया। इसके साथ ही ओपनिंग वीकेंड तक अक्षय कुमार की इस लेटेस्ट मूवी ने 91 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जो अक्षय कुमार की इस साल की पिछली दो फिल्में स्काई फोर्स और केसरी चैप्टर 2 से काफी ज्यादा है।

तुलना की जाए अजय देवगन की रेड 2 से तो उस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड तक 73.83 करोड़ की इनकम की थी। जो हाउसफुल 5 से काफी पीछे है। मालूम हो कि रेड पार्ट 2 की कमाई के ये आंकड़े एक्सटेंड ओपनिंग वीकेंड के आधार पर हैं। इसके अलावा सलमान खान की सिकंदर भी हाउसफुल पार्ट 5 (Housefull 5 vs Sikandar) से काफी पीछे रह गई है। क्योंकि रिलीज के पहले दिन सिकंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 74.50 करोड़ का कारोबार ही कर सकी थी।

ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 2025 की हिंदी मूवीज
छावा- 121.43 करोड़

हाउसफुल 5- 91.83

सिकंदर- 74.50 करोड़

रेड 2- 73.83 करोड़

ऐसे में देखा जाए तो विक्की कौशल की छावा के बाद अगर किसी हिंदी फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कमाई के लिहाज से इस साल शानदार गुजरा है तो वह अब हाउसफुल 5 बन गई है।

हाउसफुल 5 ने किया कमाल
जिस तरह से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल कमाई करती हुई आगे बढ़ रही है, उससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्षय कुमार की ये कॉमेडी मूवी इस साल दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। रिलीज के पहले तीन दिन 100 करोड़ के करीब पहुंचने वाली इस मूवी को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com