इस बार बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए सपना चौधरी, हिना खान और बेनाफशा सूनावाला नॉमिनेट थे। हिना और सपना मजबूत कंटेस्टेंट हैं इसलिए अबकी बार बेनाफशा का बाहर जाना तय था। घर से बाहर आते ही बेनाफशा ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि प्रियांक उनके भाई की तरह है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
जी हां, स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में बेनाफशा ने कहा, ‘मेरे और उसके बीच कुछ नहीं है। पता नहीं लोग इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं। हम घर में सिर्फ मस्ती करते थे। जोक पास करते थे। मैं उससे कहती थी कि तू बहुत प्यार करता है मुझसे, एक्सेप्ट कर ले। तू मुझे डिफरेंट फील कराता है।’

