#बड़ा खुलासा: QS Graduate Employability Rankings, वर्ल्ड टॉप 200 में IIT दिल्ली और बॉम्बे शामिल

#बड़ा खुलासा: QS Graduate Employability Rankings, वर्ल्ड टॉप 200 में IIT दिल्ली और बॉम्बे शामिल

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली और बॉम्बे का नाम भारत में सबसे ज्यादा रोजगार मुहैया कराने वाले संस्थान में शामिल है। हाल ही में जारी QS Graduate Employability Rankings में इसका खुलासा हुआ है।#बड़ा खुलासा: QS Graduate Employability Rankings, वर्ल्ड टॉप 200 में IIT दिल्ली और बॉम्बे शामिलआज से Combined Pre Ayush Test 2017 का शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

क्यूएस ग्लोबल रैंकिंग में IIT दिल्ली को 191 और IIT बॉम्बे को 200 रैंक मिले हैं। वहीं दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में दिल्ली यूनिवर्सिटी  ने 21वें पायदान पर जगह बनाई है। IIT मद्रास ने पांच स्थान की छलांग लगाते हुए टॉप 250 में अपनी जगह बनाई है।

आपको बता दें कि इससे पहले IIT दिल्ली को 172, IIT बॉम्बे को 179 रैंक हासिल हुए थे। 

QS Graduate Employability Rankings में पहले स्थान पर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी है। इसके बाद कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी है। इस रैंकिंग में भारत के 20 उच्च शिक्षण संस्थानों ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में अपनी जगह बनाई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com