मंगल रहा अमंगल! अब पुष्पाराज के साथ हो गया खेला, कमाई रही इतनी

बीते साल 5 दिसंबर 2024 को साउथ सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म पुष्पा 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। तब किसी ने ये अंदाजा नहीं लगाया होगा कि ये मूवी रिलीज के 7 सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखेगी। अब भी पुष्पा- द रूल कमाई के मामले में ठीकठाक प्रदर्शन कर रही है।
इस बीच पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के 48वें दिन के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि सांतवे मंगलवार को अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर इस एक्शन थ्रिलर मूवी ने कितने करोड़ का कारोबार किया है।

48वें दिन कितना रहा पुष्पा 2 का कारोबार
अक्सर देखा जाता है कि रिलीज के ज्यादा समय बॉक्स बॉक्स ऑफिस पर बीतने के बाद फिल्मों की कमाई करोड़ों से घटकर लाखों में आ जाती है। फिलहाल ऐसा ही कुछ अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा- द रूल के साथ देखने को मिल रहा है। बीते वीकेंड पर करोड़ों में नोट छापने के बाद मंगलवार को इस मूवी का कलेक्शन लाखों में हुआ है।

सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 48वें दिन पुष्पा 2 करीब 50 लाख की इनकम की है, जो सोमवार की तुलना में कम है। ये लाजिमी भी है क्योंकि फिल्म की रिलीज को अब डेढ़ महीने से अधिक का समय बीत चुका है।

सातवें मंगलवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब तक पुष्पा पार्ट 2 का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 1231 करोड़ हो गया है, जोकि अपने आप में एक बहुत आंकड़ा है। मालूम हो कि निर्देशक सुकुमार की पुष्पा 2 भारतीय सिनेमा की एकमात्र ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार इतनी कमाई की है।

बॉक्स ऑफिस की टॉप-5 साउथ मूवी
पुष्पा 2- 1231 करोड़

बाहुबली 2- 1030.42 करोड़

केजीएफ 2- 859.7 करोड़

आर आर आर- 782.2 करोड़

कल्कि 2898 एडी- 646.32 करोड़

इन फिल्मों के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों की जानकारी सैकनिल्क से ले गई है। इतना ही नहीं हिंदी फिल्मों के आधार पर पुष्पा 2 शाह रुख खान की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड जवान के रिकॉर्ड को बहुत पहले ही तोड़ चुकी है। जवान का नेट कलेक्शन 643 करोड़ का कारोबार किया था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com