नई दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते थे। क्लार्क ना सिर्फ एक शानदार बल्लेबाज थे बल्कि एक बेहतरीन कप्तान भी थे और अब उन्होंने बताया कि, अपने क्रिकेट करियर के दौरान किस गेंदबाज ने उन्हें सबसे तेज गेंद फेंकी थी। उन्होंने बताया कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर वो बॉलर थे जिन्हें वो अपने क्रिकेट करियर के सबसे तेज गेंदबाज मानते हैं। वहीं शोएब अख्तर के अलावा उन्होंने ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन व शॉन टैट जैसे गेंदबाजों का भी नाम लिया जो 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का काबिलियत रखते थे। 
माइकल क्लार्क ने एक पोडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि, शोएब अख्तर को मैं सबसे तेज गेंदबाज मानता हूं जिनका सामना मैंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान किया। उनमें 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता थी। उन्होंने कहा कि, ब्रेट ली, मिचेल जॉनसन, गेलेस्पी, शॉन टैट ये सभी तेज गेंदबाज थे, लेकिन शोएब अख्तर इन सबमें सबसे तेज गति से गेंदबाजी करते थे। शोएब अख्तर इन सभी गेंदबाजों के मुकाबले सबसे तेज थे।
वहीं माइकल क्लार्क से पूछा गया कि,वो किस बल्लेबाज को बेस्ट मानते हैं तो उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। वहीं उन्होंने कंगारू टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के बारे में कहा कि, जब मुझे टीम का कप्तान बनाया गया था तब मैंने उनका साथ दिया था। सेलेक्टर्स का कहना था कि, बहुत कम ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो कप्तानी छोड़ने के बाद टीम में बने रहते हैं और अगर आप उनके साथ सहज नहीं हैं तो उन्हें टीम से बाहर जाना होगा। इसके बाद मैंने उनसे कहा कि, टीम को और मुझे उनकी जरूरत है। हमें सिर्फ उनकी बल्लेबाजी ही बल्कि एक कोच के तौर पर भी उनकी जरूरत है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features