पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम समेत कई सांसदों ने स्वास्थ्य के आधार पर संसद के मानसून सत्र से अनुपस्थित रहने के लिए अनुमति मांगी है। इससे पहले राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने पहले ही ज्यादा उम्रदराज सांसदों को छुट्टी लेने का सुझाव दिया था। मनमोहन सिंह और चिदंबरम के अलावा, ऑस्कर फर्नांडिस, नवनीत कृष्णन, नरेंद्र जाधव और सुशील गुप्ता ने भी कार्यवाही से गैरमौजूद रहने की इजाजत मांगी है।
भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े और परवेश साहिब सिंह वर्मा समेत 17 सांसद कोरोना संक्रमित हैं। सोमवार को सत्र शुरू होने से पहले इन सांसदों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें ये संक्रमित पाए गए थे। भाजपा से कम से कम 12 लोकसभा सांसद कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसके अलावा वाईएसआर कांग्रेस के दो सांसद संक्रमित हैं। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, शिवसेना और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के एक-एक सांसद भी संक्रमित है।
जिन लोगों को कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, उनमें प्रताप राव जादव, जनार्दन सिंह, सुखबीर सिंह, हनुमान बेनीवाल, सुकनता मजुमदार, गोदेती माधवी, बिद्युत बरन, प्रदन बरुआ, एन. रेड्डीप्पा, सेल्वम जी, प्रताप राव पाटिल, राम शंकर कठेरिया, सत्य पाल सिंह और रोडमल नागर शामिल हैं।
भाजपा के बेलागवी से सांसद और केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी कोरोना संक्रमित होने की वजह से मानसून सत्र में निश्चित रूप से हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह ठीक हैं। इस बीच, केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक को शनिवार को वायरस के संक्रमण के बाद पणजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features