उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या में मिशन महिला सारथी के तहत 51 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं को बसों में ड्राइवर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता कि महाअष्टमी के दिन मिशन महिला सारथी की शुरुआत हो रही है। आज यहां 51 बसे प्रदेश के अलग-अलग जगहों के लिए चलेंगी और इनकी चालक, परिचालक महिलाएं ही होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं और मिशन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features