यूपी: कैबिनेट बैठक आज, 15 से ज्यादा पास हो सकते हैं प्रस्ताव

यूपी कैबिनेट की आज बैठक होनी है। इस बैठक में 15 से ज्यादा प्रस्ताव पास किए जाने हैं। इधर इस बैठक से पहले सीएम ने पीएम मोदी ने लंबी बातचीत की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को 11 बजे कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें उद्योग, नगर विकास और कुंभ मेला आदि से संबंधित 15 से ज्यादा प्रस्ताव पास हो सकते हैं। इन प्रस्तावों से निवेश को गति मिलना तय माना जा रहा है।

अचानक दिल्ली पहुंचे योगी, पीएम मोदी के साथ अहम बैठक
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ रविवार को अचानक राजधानी दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मैराथन बैठक की। प्रधानमंत्री आवास 7 लोककल्याण मार्ग में करीब एक घंटे चली बैठक में दोनों नेताओं के बीच विधानसभा की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव और अगले साल जनवरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों पर चर्चा हुई।

सीएम योगी ने इस दौरान पीएम मोदी को महाकुंभ में आने का न्योता भी दिया। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में उपजे विवाद का हल निकालने पर भी चर्चा हुई। पीएम से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। देर रात उनकी गृह मंत्री अमित शाह से बैठक होनी है। पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने विधानसभा उपचुनाव से पूर्व दोनों नेताओं की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम योगी और पीएम मोदी की अकेले में यह पहली मुलाकात थी। मुलाकात को ले कर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा
सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान सर्वाधिक चर्चा विधानसभा उपचुनाव को ले कर हुई। लोकसभा चुनाव में विपक्ष की आरक्षण और संविधान खत्म करने की बनाई गई धारणा से हुए सियासी नुकसान की भरपाई के लिए की गई तैयारियों पर भी दोनों नेताओं के बीच अहम बातचीत हुई। सूत्रों का कहना है कि ओबीसी को बेहतर संदेश देने के लिए 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले का राजनीतिक हल निकालने पर भी चर्चा हुई है। अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो उपचुनाव से पहले इस विवाद का हल निकाला जाएगा।

महाकुंभ के जरिए हिंदू एकजुटता का संदेश
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ रविवार को अचानक राजधानी दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मैराथन बैठक की। बैठक में महाकुंभ के जरिए हिंदू समाज में एकजुटता का संदेश देने पर भी विस्तार से चर्चा हुई। गौरतलब है कि बीते दिनों संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ मुलाकात में भी सीएम योगी ने इस विषय पर चर्चा की थी। तब उन्होंने कहा था कि महाकुंभ में लिंगायत समेत सनातन धर्म से जुड़े अलग—अलग संप्रदाय को आमंत्रित करने की योजना है। संघ ने सीएम योगी के इस विचार का समर्थन किया था।

बटेंगे तो कटेंगे बनाम एक हैं तो सेफ हैं
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के दौरान सीएम योगी ने बटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था। संघ ने इस नारे का समर्थन किया था। इसके बाद पीएम ने इसकी अगली कड़ी में एक हैं तो सेफ हैं का नारा दिया था। सीएम योगी का यह नारा झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में चर्चा में है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com