इंटर्नल परीक्षा में जबरन फेल करने की लंबी लड़ाई कर रहे सरस्वती मेडिकल कॉलेज, उन्नाव के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्रों को राजभवन के निर्देश पर छत्रपति शाहूजी महाराज विवि ने राहत दी है। विवि ने सभी फेल छात्रों को पास कर रिजल्ट वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। साथ ही छात्रों से दुर्व्यवहार, अभद्रता की शिकायत पर एग्जक्यूटिव निदेशक डॉ. सौरभ कंवर को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है।
सरस्वती मेडिकल कॉलेज उन्नाव का है। एमबीबीएस तृतीय वर्ष के 16 छात्र-छात्राओं ने राजभवन में जबरन उनको फेल करने व प्रताड़ित करने की शिकायत की थी। छात्रों ने मैनेजमेंट के ऊपर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। छात्र-छात्राओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features