सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद निर्णय लूंगा कि मुझे कहां जाना है? सभी नेता ऐसे ही होते हैं पता नहीं कौन, कहां पलट जाए।
यूपी के मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलों को बीच एनडीए के सहयोगी दल सुभासपा के नेता ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता हमारे संपर्क में हैं। मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद फैसला लेंगे कि किसके साथ रहना है।
उन्होंने अखिलेश यादव के साथ जाने के सवाल पर कहा कि सभी नेता दो मुंहे सांप होते हैं। उनमें से मैं भी एक हूं। कौन, कब, कहां पलट जाएगा पता नहीं।
राजभर के इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। इसे उनकी दबाव बनाने की रणनीति भी माना जा रहा है।
राजभर के एनडीए में शामिल होने के बाद से ही उनके मंत्री बनने की अटकलें लगाई जा रही थीं। पहले कहा जा रहा था कि वह दशहरा तक शपथ ले लेंगे पर अभी तक उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है। उनका यह बयान इसी निराशा को बयान कर रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features