रुड़की-हरिद्वार हाईवे पर कार और बाइक की टक्कर में दो कांवड़ियों की मौत, एक जख्मी

रुड़की-हरिद्वार हाईवे स्थित कोर कॉलेज के पास देर रात बाइक और कार की टक्कर की आमने सामने की टक्कर में दो बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि एक कावड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शनिवार रात बदायूं निवासी तीन बाइक सवार हरिद्वार जल लेने जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी कोर कॉलेज से आगे रत्मउ नदी के पुल पर पहुंची तो हरिद्वार की तरफ से आ रही कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें चंद्रपाल 35 वर्ष पुत्र हेमराज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवम पुत्र बनवारी ने अस्पताल ले वक्त रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।

बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि चंद्रपाल (35) वर्ष पुत्र हेमराज और शिवम (18) वर्ष पुत्र बनवारी लाल निवासीगण रसूलपुर थाना सहसवान बदायूं, की मौत हो गई। जबकि इनके साथी घायल नेकराम पुत्र बाबू राम को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहा उसका इलाज चल रहा है। एसओ ने बताया कि तीनों एक बाइक पर सवार थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com