शारजाह: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक ने कहा है कि शारजाह में तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों को हिट करना अधिक कठिन है। बता दें कि KKR ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मुकाबले में तीन विकेट से जीत हासिल की थी। कार्तिक ने कहा कि, “मेरे ख्याल से नितीश राणा बेहतर महसूस कर रहे थे। तथ्य यह है कि उन्होंने सोचा कि स्पिनर ललित यादव आएंगे, तो उन्होंने खुद को उनके खिलाफ शॉट्स लगाने के लिए तैयार किया।”
कार्तिक ने कहा कि, “उस स्टेज में हमारे बीच केवल इस बात पर चर्चा चल रही थी कि हमें मैच को जीतना है। हमें सही इरादा रखना था जिससे हम इसके लिए जा सकें। यदि नहीं तो हम स्ट्राइक रोटेट करेंगे। यह पिच रोटेबल के लिए आसान नहीं थी। तथ्य तो यह है कि यहां तेज गेंदबाज की तुलना में फिरकी गेंदबाज़ों को शॉट लगाना मुश्किल है।” कार्तिक ने आगे कहा कि, “नितीश ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली। अच्छी बात यह थी कि वह आखिर तक नाबाद रहे, जो हमारे लिए काफी जरूरी था। उन्होंने जिस तरह दबाव झेला, यह देखना सुखद था कि वह मैच्योर हो गए हैं।”
कार्तिक ने आगे कहा कि, “यह आवश्यक है कि नितीश ऐसे ही खेलें क्योंकि उनमें ऐसा करने की क्षमता है। उनके जीवन में सबसे जरूरी है कि यदि वह नेशनल टीम में जगह बनाना चाहते हैं तो उन्हें ऐसी पारियां खेलनी होंगी। उनमें ऐसा करने की प्रतिभा है।”
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					