कुमारी सैलजा हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस की सांसद हैं और इस समय उन्हें महासचिव नियुक्त किया गया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हु्ड्डा के नेतृत्व में ही लड़ा था।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा का नाम नहीं है, जबकि वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला को जगह मिली है। वहीं, स्टार प्रचारकों की जारी सूची में हस्ताक्षर सांसद कुमारी सैलजा के हैं। आमतौर पर कांग्रेस मुख्यालय की ओर से जारी होने वाले पत्रों में संगठन महासचिव के हस्ताक्षर होते हैं।
इस बार हस्ताक्षर कुमारी सैलजा के हैं। उन्होंने बतौर महासचिव स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इससे माना जा रहा है कि आने वाले समय में सैलजा का कद बढ़ने जा रहा है। उधर, हरियाणा में हार के बावजूद अब तक कांग्रेस हरियाणा में विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं कर सकी है। नए घटनाक्रम से कयास लगाया जा रहा है कि विधायक दल का नेता भी इस बार दूसरे गुट से हो सकता है।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और राज्य की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इसमें सुरजेवाला को जगह मिली है। वह महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैलियां और रोड शो करेंगे। 40 स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में हरियाणा के हुड्डा परिवार का नाम नहीं है। कांग्रेस ने न तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इसमें जगह दी है, और न ही उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा को प्रचारक बनाया है।
कुमारी सैलजा हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस की सांसद हैं और इस समय उन्हें महासचिव नियुक्त किया गया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हु्ड्डा के नेतृत्व में ही लड़ा था। टिकट के बंटवारे से लेकर स्टार प्रचारकों की रैलियों तक में हुड्डा की ज्यादा चली। कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					