अगस्त में कारों की बिक्री में हुई 11.8 % की बढ़ोत्तरी, यात्री वाहनों की बिक्री 13.76 % बढ़ी

अगस्त में कारों की बिक्री में हुई 11.8 % की बढ़ोत्तरी, यात्री वाहनों की बिक्री 13.76 % बढ़ी

घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री इस साल अगस्त में 13.76 प्रतिशत बढ़कर 2,94,335 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल के इसी महीने में यह 2,58,737 इकाई रही थी.अगस्त में कारों की बिक्री में हुई 11.8 % की बढ़ोत्तरी, यात्री वाहनों की बिक्री 13.76 % बढ़ीजानिए कैसे हो रही है आरबीआई में पुराने नोटों की गिनती….

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमाबाइल मैन्यूफैक्चरर्स सिआम के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2016 के महीने में कारों की बिक्री पिछले साल की 1,77,829 इकाई की तुलना में 11.80 प्रतिशत बढ़कर इस साल 1,98,811 इकाई पर पहुंच गई है.

सिआम ने कहा कि इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री में 12.93 प्रतिशत इजाफा हुआ है. अगस्त 2016 में 10,05,654 मोटरसाइिकल बेचे गए थे जो इस साल अगस्त में 11,35,699 मोटरसाइकिलों पर पहुंच गया है.

इस दौरान दो पहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल के 16,48,871 इकाई की तुलना में 14.69 प्रतिशत बढ़कर 18,91,062 इकाई हो गई है. व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 23.22 प्रतिशत बढ़ी है और इस साल अगस्त में इस श्रेणी के 65,310 वाहन बेचे गए हैं. सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री में 14.49 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है और इस साल के अगस्त महीने में कुल 23,02,158 वाहन बेचे गये हैं. पिछले साल अगस्त में कुल 20,01,802 वाहनों की बिक्री हुई थी.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com