अच्छी खबर : 25 हजार में मिलेगा सोना

नई दिल्ली: गोल्ड खरीदने का मन है। अभी खरीदना है तो जनाब रूक जाओ कुछ दिन गोल्ड 25000 तक होने वाला है। बढ़ती महंगाई में एक ऐसी कीमती चीज है जिसकी कीमत आज भी तीन साल पहले के बराबर है।यहां हम बात कर रहे हैं सोने की। अक्टूबर 2013 में 10 ग्राम सोने की कीमत करीब 31,000 के आसपास थी और अब 2016 में भी अक्टूबर माह के दौरान सोने की कीमत 31,000-31,500 के करीब है। gold

एसोचैम की रिपोर्ट के मुताबिक सोने की कीमतें 25,500- 33,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के बीच स्थिर रहने की संभावना है। हालांकि, जनवरी से लेकर अब तक सोने की कीमतों में 25 फीसदी से भी अधिक तेजी आ चुकी है।  
कहा गया है कि त्योहारी सीजन के चलते सोने की मांग में कुछ तेजी आने की संभावना है, जो भारत में सोने की खपत का मुख्य जरिया है। रिपोर्ट की मानें तो अभी सोने में त्योहारी सीजन के चलते 1500 से 2000 रुपए की तेजी आएगी, जबकि बाद में 1000-2000 रुपए तक की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है।
लाइवइंडिया.लाइव.कॉम से साभार 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com