अफ्रीका को इस पिच पर 270 रन से कम पर रोका, तो हम खुश थे: विराट कोहली

अफ्रीका को इस पिच पर 270 रन से कम पर रोका, तो हम खुश थे: विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में छह विकेट से जीत को ‘विशेष’ करार देते हुए कहा कि उनकी टीम आखिरी टेस्ट में मिली जीत की लय को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध थी.अफ्रीका को इस पिच पर 270 रन से कम पर रोका, तो हम खुश थे: विराट कोहली

जानिए कौन है विश्व क्रिकेट के सात सबसे आलसी खिलाडी, जिनमे 2 भारतीय भी शामिल है

भारत ने टेस्ट सीरीज में पहले दोनों टेस्ट गंवाने के बाद जोहानिसबर्ग में तीसरे टेस्ट मैच में मुश्किल परिस्थितयों में जीत दर्ज की थी. कोहली ने कहा, ‘हां यह जीत विशेष है. सीरीज का पहला मैच महत्वपूर्ण होता है.’

उन्होंने कहा, ‘हम टेस्ट मैच की जीत की लय को यह बरकरार रखना चाहते थे और जब हमने उन्हें इस पिच पर 270 रन से कम पर रोका तो हम खुश थे.’

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डु प्लेसिस के 120 रन की मदद से आठ विकेट पर 269 रन बनाए. भारत ने कोहली (112) और अंजिक्य रहाणे (79) के बीच तीसरे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी से आसानी से जीत दर्ज की. 

भारतीय कप्तान ने कलाईयों के दोनों स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की भी तारीफ की जिन्होंने मिलकर पांच विकेट लिए. कोहली ने कहा, ‘हम तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर और बुमराह पर निर्भर हैं. हम उनसे पहले दस ओवरों में एक या दो विकेट की उम्मीद रखते हैं.’

उन्होंने कहा, इसके बाद कलाईयों के दोनों स्पिनरों ने बेजोड़ गेंदबाजी की. वे टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं. वे पहली बार दक्षिण अफ्रीका में खेल रहे हैं लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखायी और इसलिए उन्हें विकेट मिले.’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com