अब आंखों के इशारे पर लॉक-अनलॉक होगा आपका iPhone

लंदन। हाल ही में अपना 10वां जन्मदिन मनाने वाली ऐपल कंपनी नए तरह के आइफोन पर काम कर रही है। ये आइफोन यूजर की आंख के इशारों पर लॉक और अनलॉक होंगे।

अब आंखों के इशारे पर लॉक-अनलॉक होगा आपका iPhone

37,000 करोड़ के घोटाले के बाद नोएडा में सामने आया 500 करोड़ का वेबवर्क

जानकारी के मुताबिक, जल्द लांच होने वाले iPhone 8 में यह फीचर होगा। ओएलईडी पैनल की मदद से इस फीचर को मूर्त रूप दिया गया है। ऐपल ने बड़ी मात्रा में ये पैनल सैमसंग से खरीदे हैं। इस आइफोन में वायरलैस चार्जिंग की सुविधा भी होगी।

इस आइफोन के जरिए कंपनी आइरिस तकनीकी को भूनाने की कोशिश करेगी। कंपनी सूत्रों ने बताया है कि आइरिस स्कैनिंग नए आइफोन की सबसे बड़ी खासियत होगी।

अपने नए आइफोन के लिए कंपनी ने साधन जुटाने शुरू कर दिए हैं। सप्लायर्स को ट्रायल प्रॉडक्शन के लिए कहा जा चुका है। हालांकि इन आइफोन का उत्पादन मार्च तक ही शुरू हो पाएगा।

गूगल से पिछड़ गई है ऐपल

बीते दिनों गूगल इस साल का सबसे लोकप्रिय ब्रांड बन चुका है। गूगल ने अपने कॉम्पटीटर ऐपल को पीछे छोड़ पहला स्थान हासिल कर लिया है। ब्रांड फाइनेंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल दुनिया का सबसे महंगा ब्रांड है, जिसकी ब्रांड वैल्यू साल 2017 में 109.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 7194 अरब रुपए है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com