अब भारत में इसी महीने शुरू होगा iPhone SE का प्रोडक्शन

आईफोन चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी ऐप्पल इसी महीने से भारत में अपने आईफोन एसई की असेंबलिंग शुरू करने जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए ऐप्पल ने बताया कि iPhone SE की असेंबलिंग बंगलुरू में मई के आखिरी में शरू हो जाएगी और फोन की शिपिंग भी इसी महीने शुरू हो जाएगी।
बता दें कि भारत में आईफोन एसई का लिमिटेड एडिशन का प्रोडक्शन होगा। ऐप्पल ने भारत में आईफोन को असेंबल करने के लिए विस्ट्रॉन से करार किया है। गौरतलब है कि आईफोन एसई दुनिया के पसंदीदा आईफोन में से एक है। साथ ही इसे काफी मजबूत भी बताया जाता है।

आईफोन एसई की स्पेसिफिकेशन

ऐप्पल ने आईफोन एसई को 2016 में लॉन्च किया गया था। इसमें 4 इंच की डिस्प्ले, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज (जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता), 12 मेगापिक्सल का रियर, 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, आईओएस 9.3, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और 4जी सपोर्ट है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com