अभी-अभी:आयकर विभाग लगा बड़ा झटका, जाने-माने नेता ने जमा किए 264 करोड़ रुपए....

अभी-अभी:आयकर विभाग लगा बड़ा झटका, जाने-माने नेता ने जमा किए 264 करोड़ रुपए….

नोटबंदी के बाद तमिलनाडु के एक नेता द्वारा 264 करोड़ की बेनामी संपत्ति पर आयकर विभागकी नजर है। विभाग को शक है कि नेता ने नोटबंदी के 8 नवंबर के ऐलान से 30 दिसंबर के बीच ही यह रकम सिंगल ट्रांजेक्शन के रूप में की है। अभी-अभी:आयकर विभाग लगा बड़ा झटका, जाने-माने नेता ने जमा किए 264 करोड़ रुपए....Big Breaking: अभी-अभी जेल में बिगड़ी राम रहीम की तबियत, डाक्टरों की टीम पहुंची!

यही नहीं विभाग को यह भी पता चला है कि तमिलनाडु में इस दौरान 240 करोड़ रुपए बैंक में जमा हुए, लेकिन यह रकम जिन 441 खाताधारकों से जुड़ी थी उनका बैंकों के पास कोई स्पष्ट विवरण नहीं है। विभाग ने 27,739 खाताधारकों को संदिग्ध हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन के लिए नोटिस भी भेजे हैं।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ‘जांच के दौरान सामने आया कि किसी एक शख्स ने 246 करोड़ रुपए बैंक खाते में जमा करवाए जो कि नोटबंदी के दौरान जमा की गई बड़ी रकम में शामिल है।’

बता दें कि नोटबंदी की घोषणा के बाद आईटी विभाग की ओर से बैंक खातों की यह दूसरे दौर की स्कैनिंग है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com