ग्लैमर इंडस्ट्री में इन दिनों शोक का माहौल बना हुआ है। पहले बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस श्रीदेवी की बाथटब में डूबने से मौत हो गई और अब टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर संजय बैरंगी की मौत की खबर सामने आई है। खबर है कि मलाड वेस्ट के जनकल्याण नगर में सिलिकॉन पार्क की एक इमारत की 16वीं मंजिल से कूदकर उनकी जान चली गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना शाम 6.30 बजे हुई थी। खबर आई थी कि बैरंगी को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्होंने अपना संतुलन खो दिया और बिल्डिंग से गिर पड़े। हालांकि बाद में इस तरह की खबरें आई है कि यह एक दुर्घटना नहीं बल्कि आत्महत्या है।
सूत्रों के अनुसार कुछ ही घंटे बाद पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसे अच्छी तरह जांचने के बाद पुलिस ने यह बताया कि यह न तो कोई मर्डर है और न ही कोई दुर्घटना। बैरंगी ने आत्महत्या की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैरंगी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे थे और पिछले काफी वक्त से काफी दुखी थे। आपको बता दें कि आत्महत्या करने के 10 मिनट पहले ही बैरंगी ने अपनी जिंदगी के कुछ खुशी भरे लम्हों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की थीं।
टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ की स्टारकास्ट ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया है। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक नकुल ने कहा है- बेहतर होगा कि मैं इस बारे में कुछ भी न कहूं और आप शो के प्रोड्यूसर गुल खान से इसके बारे में बातचीत करें। वहीं गुल ने स्पॉटब्वॉय को बताया- संजय एक सक्षम कर्मचारी था और वही पूरे प्रोडक्शन वर्क को संभाल रहा था। वह सीधे तौर पर मुझे रिपोर्ट नहीं कर रहा था इसलिए मुझे उनके मौत का वास्तविक कारण नहीं मालूम है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features