अभी-अभी: काबुल में आईएस आतंकी ने किया आत्मघाती हमला, कई लोगो की हुई मौत

अभी-अभी: काबुल में आईएस आतंकी ने किया आत्मघाती हमला, कई लोगो की हुई मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया मस्जिद के पास आईएस के एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। इस विस्फोट में 29 लोगों की मौत हो गई जबकि 52 लोग घायल हो गए हैं। ये सभी लोग पारसी नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। आतंकी समूह आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।अभी-अभी: काबुल में आईएस आतंकी ने किया आत्मघाती हमला, कई लोगो की हुई मौत

सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए इस हमले में 29 लोग मारे गए और 52 लोग घायल हो गए हैं। वहीं जिहादी संगठनों की वेबसाइट पर नजर रखने वाली ‘साइट खुफिया समूह’ के अनुसार, ऑनलाइन बयान में आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

उसने नवरोज का जश्न मनाने वाले शियाओं के समूह को निशाना बनाया। यह पारसी नया साल मनाने की एक परंपरा है। अल्पसंख्यक शिया धार्मिक स्थलों पर जाकर इसे मनाते हैं। सुन्नी आतंकी संगठन आईएस लगातार शिया समुदाय को अपना निशाना बनाता रहा है। 

काबुल के पुलिस प्रमुख जनरल दाउद अमीन ने कहा कि यह हमला काबुल यूनिवर्सिटी और एक सरकारी अस्पताल के सामने हुआ। वहीं कार्ते सखी मस्जिद घटनास्थल से एक किमी की दूरी पर था। दाउद ने बताया कि हमलावर सड़क पर लगे पुलिस चेकपॉइंट को पार करने में कामयाब हो गया और भीड़ में उसने विस्फोट से खुद को उड़ा दिया।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा में चूक की जांच की जा रही है। यदि पाया जाता है कि किसी ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही की है तो उसे सख्त सजा दी जाएगी। बता दें कि हाल के हफ्तों में अफगान की राजधानी में हुआ यह पांचवां आत्मघाती हमला है।

2016 में मारे गए थे 18 लोग

इससे पहले साल अक्तूबर, 2016 में इसी मस्जिद पर आईएस आतंकियों ने हमला किया था जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। वहां लोग अशुरा मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे जो मुस्लिम समुदाय के लिए एक खास दिन होता है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com