अभी-अभी: भारत-सेशेल्स के बीच हुआ साझा युद्धाभ्यास

अभी-अभी: भारत-सेशेल्स के बीच हुआ साझा युद्धाभ्यास

भारत एवं सेशेल्स के बीच सातवां संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘लामिति’ चल रहा है. स्थानीय भाषा में लामिति का मतलब मित्रता है. यह अभ्यास आइलैंड के माहे में हो रहा है. भारत और सेशल्स 2001 के बाद से इस संयुक्त अभ्यास का आयोजन कर रहे हैं, जो दोनों देशों की सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग और अंतर-क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से होता है.अभी-अभी: भारत-सेशेल्स के बीच हुआ साझा युद्धाभ्यास

युद्धभ्यास के दौरान खोज अभियान, बंधकों को बचाने का अभ्यास, एंटी-पायरेसी, उग्रवाद के माहौल की घटनाओं व अन्य समस्याओं के समाधान पर एक साथ मिलकर अभ्यास किया गया.

साल 2001 से हुई थी शुरुआत

इस युद्धाभ्यास का आयोजन सेशेल्स डिफेंस एकेडमी (एसडीए), विक्टोरिया, सेशेल्स में किया गया. लामिति 2018 सातवां संयुक्त अभ्यास है. ऐसा पहला अभ्यास 2001 में शुरू किया गया था. इस युद्ध अभ्यास में कुल 52 सैनिकों ने भाग लिया. जिनमें सेशेल्स आर्मी की ओर से 20 सैनिक और 32 सैनिक सेशेल्स इन्फेंट्री से शामिल हुए. 

भारत दक्षिण एशिया में अपने पड़ोसी देशों के साथ लगातार अपने कूटनीतिक और सामरिक संबंध मजबूत कर रहा है. इसी दिशा में समय-समय पर ऐसे युद्धभ्यास किए जाते हैं.

मार्च में होगा सबसे बड़ा समुद्री नौसैनिक अभ्यास

भारतीय नौसेना मार्च 2018 के दूसरे हफ्ते में अंडमान निकोबार में अब तक के सबसे बड़े समुद्री नौसैनिक अभ्यास मिलन-2018 का आयोजन करने जा रही है. युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने के लिए पहली बार एक साथ दुनिया के 22 देशों की नौसेना भारत में जुटेगी. इस बार इस युद्धाभ्यास में गैरकानूनी समुद्री गतिविधियों से निपटने के लिए क्षेत्रीय सहयोग पर ज्यादा फोकस किया जाएगा.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com