अभी-अभी:महसूस हुए भूकंप के कई झटके, चारो तरफ मचा हडकंप....

अभी-अभी: महसूस हुए भूकंप के कई झटके, चारो तरफ मचा हडकंप….

महाराष्ट्र के ठाणे सहित इसकेआसपास के इलाकों में देर राज भूकंप के झटके महसूस किए गए है  जिनकी तीव्रता 3.2 थी.जो काफी सामान्य बताए जा रहे है इनसे कोई जनहानि नहीं हुई है. भूकंप आने का कोई कारण पता नहीं लग पाया है वैज्ञानिक इसके कारणों को पता लगा ने में जुटे हुए है अभी-अभी:महसूस हुए भूकंप के कई झटके, चारो तरफ मचा हडकंप....

Strike: देशभर में निजी डॉक्टर हड़ताल पर, जानिए क्यों?

आपको बता दें कि नए साल का पहला दिन मना के सो रहे ठाणे वासियों को देर रात भूकंप के झटके महसूस हुए है जिसके चलते वो डर गए थे. जो देर रात 2.21 बजे आए थे.जिनकी तीव्रता काफी कम थी जिसके कारण कोई भी जनहानि नहीं हुई है.यदि थोड़े तेज झटके और आते तो जनहानि हो सकती थी.

वहीँ भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक ये भूकंप के झटके देर रात 2.21 बजे आए थे. जिनकी गहराई धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे मापी गई है.और इसकी तीव्रता 3.2  नापी गई है सामान्य से काफी कम है. वहीँ ठाणे के भूकंप के केंद्र के अनुसार की गई गणना में उत्तर में 19.8 डिग्री और पूर्व में 73.1 डिग्री की आई है .साथ ही इसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने या संपत्तियों के नुकसान की कोई खबर नहीं है. ये तो सामान्य झटके थे पर ये क्यों आए है इसका पता लगाया जा रहा है 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com