अभी-अभी महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल, 7 डिब्बे खाई में गिरे दर्जनों यात्री घायल !

महोबा : जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली को जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस बुधवार देर रात 2.14 बजे महोबा के पास डिरेल हो गई। महोबा और झांसी के बीच पहाड़कुल स्टेशन के पास ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 150 लोगों के सामान्य रूप से घायल होने की और 7 से 8 यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। फिलहाल इस हादसे में किसी भी यात्री की मौत की कोई खबर नहीं है।

 


एसपी के मुताबिक 10 घायलों को महोबा भेजा गया है। इसके अलावा बाकी घायलों को बसों से झांसी भेजा गया है। 4 एसी कोच कई फुट गहरी खाई में गिर गए। दुर्घटना से सोए हुए यात्रियों को जोरदार झटका लगा और चीख.पुकार मच गई।
यह दुर्घटना महोबा और कुलपहाड़ के बीच में हुई है। ट्रेन के पीछे के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों में 4 एसी और 3 सामान्य यात्री कोच हैं। घने अंधेरे में बचाव- राहत कार्य जारी किया है। महोबा के डीएम और एसपी मौके पर हैं। एसपी गौरव सिंह के मुताबिक अभी तक दुर्घटना में किसी के जान जाने की जानकारी नहीं है।
कोचों से सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है। अंधेरा होने से यात्रियों में दहशत है। बता दें कि रेल हादसे की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके के लिए पुलिस,प्रशासन और रेल विभाग की टीमें दौड़ पड़ीं थीं। डिब्बे  पटरी से उतरते ही सो रहे यात्रियों को तेज झटका लगा। कई यात्री बर्थ से गिर पड़े। ट्रेन में चीख.पुकार मच गई। घुप्प अंधेरे और जंगल के बीच हुए भीषण हादसे से यात्रियों में कोहराम मच गया।  ट्रेन के ड्राइवर ने दुर्घटना की जानकारी रेल प्रशासन को दी तो हडकंप मच गया। आनन.फानन में राहत टीमों को मौके पर भेजा गया।
हादसे के बाद जारी हुए हेल्पलाइन नंबर
झांसी-  0510- 1072
ग्वालियर- 0751-1072
बांदा-  05192-1072
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन-  22623
नई दिल्ली पीएनटी – 011-23341072, 011-23341074, 011-23342954
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन- 72510, 72389
हजरत निजामुद्दीन पीएनटी- 011-24359748

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com