अभी-अभी: महाराष्ट्र विधानसभा से कांग्रेस-एनसीपी के 19 विधायक सस्पेंड

महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर हरीबाबू ने विपक्ष के 19 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है। विपक्षी विधायकों पर आरोप है कि ये बजट पेश होने के दौरान सदन में हंगामा कर रहे थे। घटना 18 मार्च की है। जिन विधायकों को सस्पेंड किया गया है उन्हें 22 मार्च से 31 दिसंबर तक सदन में नहीं जा सकेंगे। विधायकों को सस्पेंड करने का निर्णय संसदीय मामलों के मंत्री द्वारा लिया गया जिसे विधानसभा द्वारा अपनाया गया।बता दें कि सदन में विपक्षी विधायकों ने उस दौरान हंगामा किया जिस दौरान सदन में किसानों के कर्ज माफी पर बात की जा रही थी। हंगामे के दौरान ही राज्य की वार्षिक आर्थिक रिपोर्ट और बजट रिपोर्ट को पेश किया गया। घटना उस दौरान की जब महाराष्ट्र वित्त मंत्री सुधीर मुगनंतीवार साल 2017-18 का बजट पेश कर रहे थे।

इसी दौरान विपक्ष के कुछ विधायक सदन के बाहर कॉपी जला रहे थे। सदन के बाहर बैनर और प्लेकॉर्ड खड़े विपक्षी विधायक बजट की कॉपी जला रहे थे साथ बजट से जुड़े नियमों को मानने से साफ इंकार कर रहे थे। जिसके बाद विधायकों को सस्पेंड किया गया।
जिन विधायकों को सस्पेंड किया गया है अमर काले, विजय वद्देतीवार, हर्षवर्धन सकपाल, अब्दुल सत्तार, पीडी सांवत, संगराम, अमित जनक, कुनाल पाटिल, जयकुमार गोयल (सभी कांग्रेस) भास्कर जाधव, जितेंद्र अवहाद, मधुसुदन केन्द्रे, संगम जगताप, अद्वुत ठाकरे चावन, दत्ता भारने, नारहरी जीरवाल, वैभल पिचद और राहुल जगताफ (NCP) शामिल हैं। वहीं, इसी दौरान खबर है कि विपक्षी पार्टी (कांग्रेस, एनसीपी) महाराष्ट्र के गवर्नर विद्यासगार राव से इस मामले में आज शाम 4:30 मुलाकात करने वाले हैं।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com