071019-N-6552M-190 CAMPO, Calif. (Oct. 19, 2007) - SEAL trainees scan the room for possible threats as part of a SEAL qualification training exercise. Students spend two weeks learning the basics of securing a room from possible threats. U.S. Navy photo by Mass Communication Specialist 2nd Class Christopher Menzie (RELEASED)

अभी-अभी : यूपी में अभी भी बना है खतरा घूम रहे हैं ISIS से जुड़े 6 आतंकी

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ पुलिस और ATS का एनकाउंटर अब खत्म हो गया है। यह एनकाउंट 11 घंटे तक चला इसमें एक आतंकी मारा गया है।अभी-अभी : यूपी में अभी भी बना है खतरा घूम रहे हैं ISIS से जुड़े 6 आतंकी

मामले में अब यूपी पुलिस का बड़ा बयान आया है। पुलिस का कहना है कि आई एस से जुड़े 6  आतंकी अब भी फरार हैं। अगर किसी को कोई भी सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को बताएं।

प्रियंका चोपड़ा ने लाइट जलाकर कराया सेक्स, हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार ये संदिग्ध मध्य प्रदेश में एक ट्रेन में मंगलवार सुबह हुए ब्लास्ट की साजिश में शामिल था। पहले एमपी पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इसके बाद यूपी एटीएस ने कानपुर-इटावा से 3 संदिग्ध अरेस्ट किए। इन्हीं गिरफ्तारियों के बाद इस संदिग्ध के लखनऊ में छिपे होने का Input मिला।

एनकाउंटर शुरू होने के बाद ATS ने एक संदिग्ध से बात करने की कोशिश की। उसने कहा कि वह जान दे देगा, पर सरेंडर नहीं करेगा। इसके बाद फायरिंग तेज हो गई।
रात को गैस कटर के जरिए छत में छेदकर एटीएस कमांडोज ने अंदर का जायजा लिया। पुलिस ने पहले एक संदिग्ध के मारे जाने की पुष्टि की। लेकिन बाद में कहा गया कि एनकाउंटर जारी है। यूपी एटीएस की माने तो एनकाउंटर में मारे गए आतंकी की उम्र 22 से 23 साल के करीब थी। उसके पास चाकू, 9mm की पिस्टल और एक बैग मिला है।
पहले आशंका जताई जा रही थी कि मकान में दो आतंकी हैं, लेकि‍न एक ही आतंकी सैफुल्लाह था, जो मारा गया। UP एटीएस IG ने कहा कि हमारी कोशिश थी आतंकी को जिंगा पकड़े, लेकिन मारा गया।
04:15 PM- ठाकुरगंज इलाके में हाजी कॉलोनी के एक घर में संदिग्ध के छिपे होने की जानकारी मिली। 20 स्पेशल कमांडो ने घर घेर लिया।
04:35 PM- ऑपरेशन के दौरान आम लोगों को घर से निकलने को मना किया गया।
04:50 PM- Police आतंकी को सरेंडर करने के लिए मजबूर करने की कोशिश करती रही।
04:55 PM- ATS ने टियर गैस का इस्तेमाल भी किया। लेकिन आतंकी सरेंडर को राजी नहीं हुआ।
05:10 PM- कहा जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी ISIS से जुड़ा है। इसका नाम सैफुल है।
05:30 PM- बताया जा रहा है कि आतंकी ने ATS के कमांडोज से कहा कि वह जान दे देगा लेकिन सरेंडर नहीं करेगा।
06:15 PM- करीब दो घंटे के एनकाउंटर के बाद दूसरी बार आतंकी के कमरे के अंदर आंसू गैस के गोले दागे गए। फायरिंग फिर तेज हुई। मिर्ची बम का भी इस्तेमाल हुआ।
06:45 PM- ATS कमांडोज की फायरिंग में संदिग्ध घायल हो गया।
07:05 PM- आस-पास के लोगों के मुताबिक इस मकान में 6 महीने से 4 लोग रह रहे थे। इसमें यह संदिग्ध आतंकी भी शामिल है।
07:25 PM- पड़ोसियों का कहना है कि इन्होंने खुद को स्टूडेंट बताकर मकान किराए पर लिया था।
07:35 PM-इलाके में लाइट कम होने के कारण जनरेटर मंगाया गया। ताकि संदिग्ध आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग न सके।
08:20 PM-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनएसजी को अलर्ट किया गया। गैस कटर भी मंगवाया गया ताकि दीवार तोड़ी जा सके।
08:55 PM-पुलिस के मुताबिक, वो इस ऑपरेशन के लिए किसी तरह की जल्दबाजी नहीं चाहती थी। क्योंकि वो आतंकी को हर हाल में जिंदा पकड़ना चाहती थी।
09:40 PM-केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
09:45 PM- UP पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन खत्म हो चुका है। संदिग्ध मारा जा चुका है।
10:12 PM- UP पुलिस बयान से पलटी। अब कहा कि एनकाउंटर जारी है। बताया गया कि एक और संदिग्ध घर में मौजूद हो सकता है।
10:15 PM-यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन जारी है। हमें पहले लगा कि एक ही संदिग्ध अंदर है। लेकिन वहां दो लोग हैं। हम गिरफ्तारी की कोशिश कर रहे हैं।
11.10 PM-आतंकी ने शुरू की फायरिंग। जवाबी कार्रवाई करते हुए ATS कमांडोज और पुलिस ने भी गोलियां चलाई।
12.45 AM- फायरिंग रुकी। सभी बड़े अधिकारी मकान के अंदर दाखिल हुए।
01.40 AM- पुलिस मिर्च बम और टियर गैस के जरिए आतंकी को बेहोश करने की कोशिश की। 
01: 48AM- फिर से फायरिंग शुरू, मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद। 
2: 56 AM-एक आतंकी को मार गिराया गया: असीम अरुण यूपी एटीएस, आईजी।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com