अभी-अभी: राम रहीम का ड्राइवर और IT हेड किया गिरफ्तार, 5000 CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग वाला हार्ड डिस्क बरामद

अभी-अभी: राम रहीम का ड्राइवर और IT हेड किया गिरफ्तार, 5000 CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग वाला हार्ड डिस्क बरामद

रेप केस में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम की करतूतों का पर्दाफाश करने वाला पुख्ता सबूत पुलिस के हाथ लग गया है. पुलिस सिरसा डेरा में लगे 5000 सीसीटीवी कैमरों को रिकॉर्ड करने वाली हार्ड डिस्क को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही डेरा के आईटी हेड विनीत और ड्राइवर हरमेल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.अभी-अभी: राम रहीम का ड्राइवर और IT हेड किया गिरफ्तार, 5000 CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग वाला हार्ड डिस्क बरामदअभी-अभी: यूपी के उप CM केशव प्रसाद मौर्य ने भ्रष्‍टाचार को लेकर कही ये बड़ी बात….

जानकारी के मुताबिक, सिरसा डेरे में सर्च ऑपरेशन चला रही पुलिस के हाथ 5000 सीसीटीवी कैमरों को रिकॉर्ड करने वाली हार्ड डिस्क लग गई है. इसमें राम रहीम के जेल जाने से पहले तक का हर रिकॉर्ड है. यहां तक की बाबा के महल के अंदर की गतिविधियां भी इसमें रिकॉर्ड हैं. हार्ड डिस्क को डेरा हेडक्वार्टर से दूर खेत में बने टॉयलेट से बरामद किया गया.

पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के आईटी हेड विनीत को गिरफ्तार कर लिया. वह फरीदाबाद का रहने वाला है. उस पर 25 अगस्त को हुई हिंसा के दौरान सिरसा के मिल्क प्लांट और शाहपुर बेगू के बिजलीघर में आग लगाने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने और देशद्रोह का मामला भी दर्ज है. पुलिस ने उससे डेरे से संबंधित कई जानकारियां भी हासिल की हैं.

हरियाणा के डीजीपी बीएस संधु ने बताया कि 25 अगस्त को राम रहीम के साथ पंचकुला तक पहुंची करीब 170 गाड़ियों में से पुलिस ने 65 को कब्जे में ले लिया गया है. पंचकुला की सीबीआई अदालत से राम रहीम भगाने की कोशिश करने में पंजाब पुलिस के 8 जवान शामिल थे, उनमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है. 5 को नोटिस जारी किया गया है.

तीन तक चला था सर्च ऑपरेशन

बताते चलें कि डेरा हेडक्वार्टर में तीन तक सर्च ऑपरेशन चला था. इस दौरान डेरे में अवैध गर्भपात क्लिनिक होने का भी पता चला. तलाशी अभियान के दौरान खुलासा हुआ है कि अस्पताल के नाम पर गुरमीत मानव अंगों का काला कारोबार भी चलाता था. इतना ही नहीं डेरे के अंदर ही स्किन ट्रांसप्लांट यूनिट भी मिली, जहां गैर कानूनी तरीके से ट्रांसप्लांट होता था.

सर्च ऑपरेशन में मिले थे ये सामान

– सर्च टीम को 1200 नए नोट और 7000 पुराने नोट मिले.

– प्लास्टिक की करेंसी, जिसका इस्तेमाल डेरे के अंदर होने वाली सामानों की खरीद-फरोख्त में होता था. 

– टेलीविजन प्रसारण में इस्तेमाल वाला ओवी बैन मिला.

– बिना नंबर वाली काले रंग की लेक्सस लग्जरी कार मिली.

– कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्ड डिस्क मिले, जिनसे कुछ सुराग मिल सकते हैं.

– भारी मात्रा में बिना लेवल लगी दवाइयां, इनका इस्तेमाल समर्थकों को झांसा देने में हो सकता है.

– सैकड़ों जोड़े जूते, डिजाइनर कपड़े और टोपियां मिलीं.

– ऊपरी गुफा से AK 47 के मैगजीन का कवर भी बरामद हुआ.

– डेरे में अबॉर्शन क्लीनिक का पता चला, जो गैरकानूनी है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com