अभी-अभी: 100 गेंदों के क्रिकेट पर हुआ ये नया विवाद...

अभी-अभी: 100 गेंदों के क्रिकेट पर हुआ ये नया विवाद…

इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) 100 गेंदों का क्रिकेट मैच शुरू करने पर विचार कर रहा है। टी-20 से भी छोटे इस नए फॉर्मेट के शुरू होने से पहले ही कई तरह के विवाद सामने आने लगे हैं। दरअसल साउथ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ एग्जीक्यूटिव कीथ ब्रैडशॉ का कहना है कि 100 गेंदों का क्रिकेट मैच ईसीबी की खोज नहीं है।अभी-अभी: 100 गेंदों के क्रिकेट पर हुआ ये नया विवाद...

ब्रैडशॉ ने बताया कि करीब 10 साल पहले उन्होंने ही फ्रैंचाइजी स्टाइल के टी-20 टूर्नामेंट को शुरू करने की सिफारिश इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से की थी। लेकिन ईसीबी ने अब जाकर इस मसले को गंभीरता से लिया है। 
बता दें कि ब्रैडशॉ साल 2006 से 2011 तक एमसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि शॉर्ट क्रिकेट का आइडिया उन्हें बिग बैश लीग में एडीलेड स्ट्राइकर के दूसरी बार चैंपियन बनने के बाद आया था। यह टूर्नामेंट बच्चों और परिवारों के बीच इतना लोकप्रिया हुआ कि लोग शॉर्ट क्रिकेट देखना काफी पसंद करने लगे।

गौरतलब है कि 15 दिन पहले ही ईसीबी ने 100 गेंदों का क्रिकेट मैच शुरू करने की बात कही थी। हालांकि क्रिकेट के सबसे शॉर्ट फॉर्मेट के नियमों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। हालांकि इससे जुड़े प्रस्ताव में कहा गया था कि 15 ओवर सामान्य तौर पर डालने के बाद अंतिम ओवर 10 गेंदों का कराया जाएगा। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com