अभी-अभी: JIO काे लेकर आई सबसे बड़ी खबर, खुशी से झूम उठेंगे आप

अभी-अभी: JIO काे लेकर आई सबसे बड़ी खबर, खुशी से झूम उठेंगे आप

New Delhi: रि‍लायंस इंडस्‍ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने जि‍यो से संबंधित कई अहम एलान किए। उन्होंने बताया कि रिलायंस जियो की लॉन्चिंग के बाद से 50 लाख लोगों को रोजगार मिला है।

अभी-अभी: JIO काे लेकर आई सबसे बड़ी खबर, खुशी से झूम उठेंगे आप

यह भी पढ़े:> अभी-अभी: भारतीय सेना ने सरहद पर पकड़ा इस 12 साल का कश्मीरी लड़का

लॉन्चिंग के समय रिलायंस जियो में 1.20 लाख लोगों को रोजगार देने का टारगेट रखा गया था। इसके अलावा रिलायंस जियो में नौकरी करने के भी मौके हैं। जियो ने अपनी वेबसाइट पर कई कैटेगिरी में 1400 से ज्यादा जॉब ऑफर किए हैं। सेल्‍स एंड डि‍स्‍ट्रि‍ब्‍यूशन, इंजीनियरिंग, फाइनेंस से लेकर अकाउंटिंग तक की कैटेगिरी शामिल हैं।

हालांकि ऐसा नहीं है कि पहली बार रिलायंस जियो की ओर से नौकरी दी जा रही है, इससे पहले भी समय- समय पर वैकेंसी निकलती रही हैं।

कि‍स कैटेगरी में कि‍तनी जॉब्‍स :

जियो ने इन कैटेगरी में निकाली हैं जॉब

सेल्‍स एंड डि‍स्‍ट्रि‍ब्‍यूशन- 526 

इंजीनि‍यरिंग एंड टेक्‍नोलॉजी- 184 

कस्‍टमर सर्वि‍सेज- 401 

अन्‍य- 57 

इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर- 66

आईटी एंड सि‍स्‍टम- 125

सप्‍लाई चेन- 13

फाइनेंस एंड अकाउंटिंग- 17

एचआर एंड ट्रेनिंग- 16

ऑपरेशंस- 9 

प्रोडक्‍ट मैनेजमेंट- 18

अलायंस एंड बि‍जनेस डेवलपमेंट- 14

रेग्‍यूलेटरी- 2

लीगल- 1

ऐसे करें जॉब के लिए एप्‍लाई:

यह भी पढ़े:> ट्रंप को मिली बड़ी सफलता, ‘ओबामाकेयर’ की जगह नया हेल्थकेयर

आप जियो.कॉम और करि‍यर.जि‍यो.कॉम पर जॉब के लिये एप्‍लाई कर सकते हैं। इसके लिये सबसे पहले आप को खुद को रजिस्‍टर करना होगा। जब आप रजिस्‍टर करेंगे तो आप का मोबाइल नंबर मांगेगा। पूरा फार्म भरने के बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरि‍ए कन्‍फर्मेशन आएगा। इसके बाद आप को फिर से करि‍यर.जि‍यो.कॉम पर लॉग-इन करना होगा। जिसमें आप को चार ऑप्‍शन नजर आयेंगे। 

1- स्‍टूडेंट्स एंड ग्रेजुएट जॉब्‍स

2- जि‍योग्राफि‍कल जॉब्‍स

3- कॉरपोरेट जॉब्‍स 

4- हॉट जॉब्‍स

यहां से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन-https://careers.jio.com/

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com