ठाणे पुलिस ने आईपीएल मैचों की सट्‍टेबाजी की सूचना मिलने पर 16 मई को एक दुकान पर छापा मारा था, ‍जहां से सोनू जालान को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार जालान कई गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल था। उसने इसके लिए कई घर और ऑफिस ले रखे थे और इनके लिए वह 2 लाख रुपए किराया चुकाता था।

अच्छे दोस्त : एईसी अधिकारी ने कहा, अरबाज खान और सोनू की मुलाकात चार साल पहले हुई थी और ये अच्छे दोस्त बन गए। इसके बाद जालान के सट्‍टेबाजी बिजनेस में खान जुड़ गए। ऐसा भी ज्ञात हुआ कि खान ने सट्‍टेबाजी में हारी हुई रकम भी जालान को नहीं दी।