अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी को यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार

आगरा: यूपी एटीएस ने अवैध रूप से रह रहे आधा दर्जन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एटीएस ने आगरा रेलवे स्टेशन से की है। पकड़े गए बांग्लादेशी फर्जी दस्तावेज बनवाकर उत्तर प्रदेश में रह रहे थे और पंजाब व राजस्थान में पाकिस्तान के बार्डर के आसपास इनका मूवमेंट था।


एटीएस के एडीजी असीम अरुण ने बताया कि जानकारी मिली थी कि फर्जी दस्तावेज के सहारे यूपी में रह रहे ये बांग्लादेशी अवैध प्रवासियों को बांग्लादेश से बुलाते हैं और भारत में इनके फर्जी दस्तावेज जैसे आधार कार्डए राशन कार्ड और पासपोर्ट बनवा लेते हैं। इसी को विकसित किया गया और विभिन्न स्रोतों से मिली सूचना के आधार पर आगरा रेलवे स्टेशन से केरल एक्सप्रेस से जा रहे हबीबुर्रहमान, जाकिर हुसैन, मोहम्मद काबिल, कमालुद्दीन, ताइजुल इस्लाम और लिटोन विश्वास को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में इन अभियुक्तों ने बताया कि पाकिस्तान जाने के लिए इन्होंने तार.बाड़ पार करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। पाकिस्तान में मौजूद इनके सहयोगियों ने इलेक्ट्रिक टेस्टर से बिजली चेक कर प्रवेश करने को कहा था। इनके सामान में चार टेस्टर बरामद किए गए हैं।

इसके अलावा इन बांग्लादेशियों के पास से सात मोबाइल फोन, 9 सिमकार्डए 6 आधार कार्ड, बांग्लादेश और पाकिस्तान के नंबर लिखी पर्चियां, रेलवे टिकट, मेमोरी कार्ड और 37637 रुपये नकद बरामद किए हैं। आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि इन अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर आगे की जानकारी भी इक_ा की जाएगी। इन बांग्लादेशियों से यह पता किया जाएगा कि वह भारत कब आए, आधार कार्ड और पासपोर्ट कैसे बनवाया।भारत में उनके सहायक कौन कौन हैं और पाकिस्तान बार्डर तक क्यों गए। पाकिस्तान में इनके संपर्क में कौन कौन लोग थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com