आधी रात कांग्रेसी नेता के घर पहुंच गयी प्रियंका गांधी

अमेठी: कांग्रेस में जान फूकने की कोशिश में लगी प्रियंका गांधी रात और दिन मेहनत कर रही हैं। अमेठी दौरे के दौरान बुधावर की देर रात वह अमेठी की गौरीगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक रहे नूर मोहम्मद के बेटे और कद्दावर नेता फतेह मोहम्मद उर्फ फतेह बहादुर के घर पहुंचीं और उनसे मुलाकात की।


फतेह मोहम्मद ने बताया कि प्रियंका ने उनसे चुनाव 2019 के लिए सही से काम करने को कहा और साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा। अमेठी पहुंची यूपी महासचिव प्रियंका गांधी ने मुसाफिरखाना के एएच इंटर कालेज में बूथ वर्कर्स के साथ लगभग 10 घंटे की बैठक की। बैठक के बाद गौरीगंज में कांग्रेसी नेता के घर में उनको लड्डुओं से तौले जाने का कार्यक्रम था।

काफी विलंब के बाद रात करीब 12 बजे वह फतेह मोहम्मद के घर पहुंचीं। प्रियंका के स्वागत में खड़े लोगों ने उनसे तराजू के एक पल्ले में बैठने को कहा तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया और अपनी जगह उन्होंने कांग्रेस नेता फतेह मोहम्मद को बिठा दिया और वह मुसकुराने लगी। कांग्रेसी नेता ने प्रियंका गांधी को तौले जाने के लिए एक कुंतल लड्डू मंगाए थे।

मीडिया से बात करते हुए फतेह मोहम्मद ने बताया कि प्रियंका गांधी ने खुद उन्हें तौलने के बिठाया और खुद ही हमको तौला। प्रियंका गांधी ने उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में बेहतर और साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कड़ी मेहनत करके कांग्रेस को जीताने के लिए बोला है। आपको बता दें कि गुवांवा गौरीगंज के मूल निवासी फतेह मोहम्मद अल्पसंख्यक समुदाय के बीच अहम भूमिका अदा करते हैं और उनकी गिनती जिले के कद्दावर नेताओं में होती है लेकिन अपनी उपेक्षा के कारण वह शीर्ष नेतृत्व से काफी समय से नाराज चल रहे थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com