यह बैंक दे रहा आपको हर महीने 15 हज़ार रुपए, जानें कैसे

असल में एसबीआई ने ‘यूथ फ़ेलोशिप प्रोग्राम’ करके एक योजना लॉन्च करी है. इस योजना के मुताबिक एसबीआई आपको कमाने का मौका देगा. आपको करना इतना है कि पिछड़े गाँव की सूरत सुधारनी है. इसमें आप गाँव वालों की रोजमर्रा के काम में मदद कर सकते हैं. बच्चों को पढ़ाने का काम कर सकते हैं.

इसके लिए एसबीआई आपको ट्रेनिंग भी देगा. इस ट्रेनिंग के लिए बैंक आपको 15 हज़ार महिना तो देगा ही इसके अलावा आपको मेडिकल अलाउंस, ट्रेवल अलाउंस और मुफ्त खाना भी मिलेगा.

ये प्रोग्राम 13 महीने का है. इस प्रोग्राम में ग्रेजुएट और युवा प्रोफेशनल जोड़े जायेंगे. ये लोग अनुभवी एनजीओ के साथ मिलकर ये काम करेंगे. इस प्रोग्राम के जरिये आप कई नयी स्किल्स तो सीखेंगे ही साथ ही साथ लीड करने की क्षमता भी आप सीख सकते हैं इस प्रोग्राम के जरिये.

स्कीम के फायदे यहीं नहीं ख़त्म होते, इसके अलावा प्रोग्राम ख़त्म होने के बाद एसबीआई आपको अलग से 30 हज़ार रूपए भी देगा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com