आर्मी को पाकिस्तान की राजनीति से दूर रहना चाहिए और संविधान का पालन करना चाहिए: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

पाकिस्तान में भगोड़े घोषित हो चुके पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने रविवार को राजनीतिक तौर पर वापसी की है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा साझा विपक्षी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाज शरीफ शामिल हुए और पाकिस्तान की इमरान सरकार पर जमकर हमला बोला. नवाज शरीफ ने कहा कि इमरान सरकार पाकिस्तान में कानून का मजाक उड़ा रही है और लोगों को जरूरत का सामान तक नहीं दे पा रही है.

साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाज शरीफ ने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ इमरान खान से नहीं है, बल्कि उनसे है जिन्होंने इमरान को इस जगह पहुंचाया है. ऐसे लोगों के हाथ में सत्ता देकर मुल्क को बर्बाद कर दिया गया है. शरीफ ने कहा कि वक्त है कि इस सरकार और सिस्टम को बदल दिया जाए, वरना मुल्क आगे नहीं बढ़ पाएगा.

पाकिस्तानी सेना पर निशाना साधते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि आर्मी को देश की राजनीति से अलग रहना चाहिए और संविधान का पालन करना चाहिए. नवाज शरीफ बोले कि हमने अपने देश को खुद की और दुनिया की नजर में मजाक बना दिया है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हो गई हैं और अब साथ मिलकर मोर्चा निकालने की तैयारी में हैं. रविवार को की गई साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस इसी का हिस्सा थी. विपक्ष ने धमकी दी है कि वह किसी भी कानून बनाने और संसद की कार्यवाही में सरकार का साथ नहीं देगा.

करीब एक साल से लंदन में रह रहे पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) के मुखिया नवाज शरीफ को पाकिस्तान की कोर्ट ने पेश होने का आदेश दिया है. हालांकि, वो चार हफ्ते की छुट्टी लेकर विदेश गए थे और तब से लौटे ही नहीं हैं. नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के एक मामले में सजा हुई है, लेकिन बीमारी की बात कहकर उन्हें लंदन जाने दिया गया और वो तब से वापस नहीं आए.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com