आसमान में कुछ यूं उड़ते नजर आए लंदन के 'मेयर', पहन रखी थी बिकनी!

आसमान में कुछ यूं उड़ते नजर आए लंदन के ‘मेयर’, पहन रखी थी बिकनी!

जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा जाहिर करने के लिए लोग तरह-तरह के काम करते हैं. भारत में अक्सर लोग प्रदर्शन के अनोखे तरीके अपनाते हैं. कभी लोग अपना सिर मुंडवा लेते हैं तो कभी घोड़ा गाड़ी या बैलगाड़ी पर प्रदर्शन करने निकलते हैं. इस बार इंग्लैंड की राजधानी लंदन के मेयर के प्रति गुस्सा जाहिर करने के लिए जिस तरह से प्रदर्शन किया गया है वह दुनियाभर में सुर्खियां बन रही हैं. लंदन के मेयर सादिक खान का 29 फुट लंबा विवादस्पद बिकनी-पहना विशाल गुब्बारा शनिवार को संसद स्क्वायर के ऊपर से उड़ा.आसमान में कुछ यूं उड़ते नजर आए लंदन के 'मेयर', पहन रखी थी बिकनी!

इस गुब्बारे की उड़ान के लिए करीब 3,400 लोगों ने 58,182 पाउंड दान दिए थे. इसका लक्ष्य 2020 चुनावों में खान को सत्ता से बाहर करना है. 

आयोजकों का कहना है कि ब्रिटेन की राजधानी में वह अपराध को कम करने में नाकाम रहे हैं.

’मेक लंदन सेफ अगेन’ अभियान के क्राउडफंडिंग पेज पर कहा गया कि, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लंदन यात्रा के दौरान ‘बेबी ट्रंप’ गुब्बारे को वहां से उड़ान भरने की अनुमति मिली थी, तो आइये अब ‘बेबी खान’ के गुब्बारे को उड़ाएं और देखें कि क्या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सबके लिए है.’’ 

पृष्ठ पर कहा गया, ‘‘सादिक खान के कार्यकाल में अपराध का स्तर बिल्कुल नये स्तर पर पहुंच गया. लंदन में लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते और वे सुरक्षित हैं भी नहीं. इस साल 81 हत्याएं हुई हैं. खान को बाहर करें.’’ 

खान ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘यदि लोग अपना शनिवार मुझे पीली बिकनी पहने हुए देखते हुए बिताना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए उनका स्वागत है.’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com