नोटों की किल्लत बैंकों में कल से हो जाएगी खत्म, आसमान से आयेंगे नोट

नई दिल्ली। नोट बंदी के बाद उपजे हालात पर काबू पाने के लिए भारत सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। नोटों की कमी का हल निकालने के लिए अब सेना की मदद ली गई है।

नोटों की किल्लत बैंकों में कल से हो जाएगी खत्म, आसमान से आयेंगे नोट

गुरुनानक जयंती पर बैंकों में छुट्टी है, लेकिन विभिन्न नोट प्रेसों से बैकों तक नए नोट पहुंचाने के काम मेें अब सेना को लगा दिया गया है। वायु सेना का मालवाहक हेलिकॉप्टर ग्लोब मास्टर सोमवार को उड़ान भर रहा है। यह नए नोट लेकर विभिन्न शहरों में जा रहा है, जहां आज रात तक नोट पहुंचा दिए जाएंगे। यानी मंगलवार सुबह जब बैंक खुलेंगे तो नोटों की किल्लत नहीं होगी।

इससे पहले देशभर में नगदी की क‍िल्‍लत और एटीएम मशीनों के ठीक से काम ना करने के चलते केंद्र सरकार ने रविवार रात घोषणा की थी कि अब लोग बैंकों और एटीएम से ज्‍यादा पैसे निकाल पाएंगे। सरकार ने एक बैंक खाते से एक दिन में अधिकतम 10,000 रुपये निकासी की सीमा खत्म कर दी है। पुराने नोट बदलने की सीमा भी 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी है।

पीएम मोदी ने लिया बड़ा फैसला, आज से फिर चलेंगे 500-1000 के पुराने नोट

वहीं एटीएम से भी लोग एक दिन में अधिकतम 2,000 रुपये की जगह 2500 रुपये निकाल सकेंगे। सरकार से मिली राहत के बीच सोमवार को देशभर में गुरु पर्व की छुट्टी होने के चलते कई राज्‍यों में बैंक बंद रहे। हालांकि लोग एटीएम से अब भी पैसा निकाल सकते हैं लेकिन कई जगह एटीएम्‍स पर भी बोर्ड टंगे नजर आए कि कैश नहीं है और जहां कैश है वहां लंबी लाइने लगी हैं। खासतौर पर उत्‍तर भारत में गुरु पर्व के चलते बैंक बंद हैं।

वहीं दूसरी तरफ कैश ना मिलने के चलते लोगों का गुस्‍सा भड़कने लगा है। रविवार को जहां बैंकों में नगदी खत्‍म होने के बाद अलीगढ़ और बारबांकी में गुस्‍साए लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की वहीं मऊ में भी हवाई फायरिंग की घटना सामने आई है। इसके अलावा देशभर के बाजारों में भी शादी के सीजनके बावजूद रौनक नजर नहीं आ रही है। देश के ट्रांसपोर्ट व्‍यवसाई परेशान हैं और सड़कों पर दौड़ने वाले ट्रकों के पहिये थम गए हैं।

LOVE में अगर सेक्स नहीं तो मिलेगा धोखा

सरकार ने बढ़ाई नगदी निकासी की सीमा

पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद करने के बाद सरकार ने आम लोगों को नकदी मुहैया कराने को एक बैंक खाते से एक दिन में अधिकतम 10,000 रुपये निकासी की सीमा खत्म कर दी है। पुराने नोट बदलने की सीमा भी 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी है।

वहीं एटीएम से भी लोग एक दिन में अधिकतम 2,000 रुपये की जगह 2500 रुपये निकाल सकेंगे। साथ ही अब एक सप्ताह में एक बैंक खाते से अधिकतम 24,000 रुपये निकाल सकेंगे। अब तक यह सीमा 20,000 रुपये थी।

इसके अलावा सरकार ने देश के अलग-अलग इलाकों में मोबाइल बैंकिंग वैन के माध्यम से कैश उपलब्ध कराने का निर्देश बैंकों को दिया है। रिजर्व बैंक ने 500 रुपये का नया नोट भी जारी कर दिया है और इसकी आपूर्ति देशभर की बैंक शाखाओं में की जा रही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com