इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्प्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में ऐसा शर्मनाकरिकॉर्ड बना दिया है जिसे कोई बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा.इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

दरअसल, पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने 29 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह अपना खाता खोलने में नाकाम रहे और उससे पहले ही आउट हो गए. ऋषभ पंत ने 47 मिनट तक पिच पर समय बिताया.

ऋषभ पंत ने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने के बाद बगैर खाता खोले आउट होने के साथ ही इरफान पठान और सुरेश रैना की बराबरी कर ली. इरफान पठान साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में 29 गेंदों का सामना करने के बाद खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे थे.

इसके बाद साल 2011 में सुरेश रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर यह कारनामा किया था. लेकिन अब इस सूची में पंत ने भी अपना नाम दर्ज करा लिया है.

सबसे ज्यादा गेंदों का सामना कर खाता खोले बिना आउट होने वाले भारतीय

गेंद    खिलाड़ी    विरुद्ध    जगह    वर्ष

29    इरफान पठान    पकिस्तान    बेंगलुरु    2004/05

29    सुरेश रैना    इंग्लैंड    द ओवल    2011

29    ऋषभ पंत    इंग्लैंड    साउथम्प्टन    2018

28    मुनाफ पटेल    वेस्टइंडीज    सेंट जॉर्ज    2005/06

25    संजय मांजरेकर साउथ अफ्रीका    डरबन    1992/93

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com