इंग्लैंड के खिलाफ मुरली की लचर बैटिंग, पर काउंटी मैच में शतक

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम से बाहर होने वाले मुरली विजय ने काउंटी क्रिकेट में शानदार वापसी की. उन्होंने शतक जमाया है, जिससे उनकी टीम एसेक्स काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में नाटिंघमशर को गुरुवार को आठ विकेट से हराने में सफल रही.

विजय ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच खेले थे, जिसकी चार पारियों में उन्होंने केवल 26 रन बनाए. लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में वह खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन एसेक्स की तरफ से उन्होंने 100 रनों की पारी खेली, जिससे उनकी टीम ने 282 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर दिया.

इससे पहले विजय ने पहली पारी में 56 रन बनाकर वापसी की थी. चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने उन्होंने टाम वेस्ले (नाबाद 110) के साथ दूसरे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी निभाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

इसके साथ ही काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू करते हुए मुरली विजय ने शतक जमाया है. वह पीयूष चावला के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. चावला ने काउंटी में 2009 में डेब्यू करते हुए ससेक्स की तरफ से शतक लगाया था.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com