इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है। शनिवार को अब तक के सर्वाधिक 546 नए मरीज मिले हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर और भोपाल सहित पांच जिलों में रात के कर्फ्यू की घोषणा की है। नाइट कर्फ्यू शनिवार 21 नवंबर से शुरू हो चुका है, जो रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है।

इंदौर ने पहली बार एक दिन में 500 से अधिक मरीजों की संख्या को पार किया है। इसके पहले 1 अक्टूबर को एक दिन में सर्वाधिक 495 मरीज मिले थे। शनिवार को संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई। अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 732 हो चुकी है, जबकि कुल मामलों की संख्या 37,661 हो गई है।

सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडि़या के मुताबिक ज्यादा मरीज मिलना चिंताजनक है। हालांकि बताया जा रहा है कि पिछले दिनों कुछ निजी लैब ने अपना कोविड जांच का डाटा अपलोड नहीं किया था। उसे भी अब अपलोड किए जाने से मरीजों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी दिख रही है। शनिवार को कोरोना संदिग्ध 5255 मरीजों के सैंपल जांचे गए, जिनमें से 546 पॉजिटिव आए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com