इकोनॉमिक सर्वे से पहले नई ऊंचाई पर बाजार, निफ्टी 11114, सेंसेक्स 36200 के पार

इकोनॉमिक सर्वे से पहले नई ऊंचाई पर बाजार, निफ्टी 11114, सेंसेक्स 36200 के पार

बजट सत्र शुरू होने से पहले सोमवार को शेयर बाजार ने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर शुरुआत की. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन निफ्टी 11112 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स भी 250 अंक की बढ़ोतरी के साथ 36300 के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.इकोनॉमिक सर्वे से पहले नई ऊंचाई पर बाजार, निफ्टी 11114, सेंसेक्स 36200 के पार

बजट सत्र से पहले PM मोदी ने दिया बड़ा बयान, कहा- 3 तलाक बिल पास कर मुस्लिम महिलाओं को दें तोहफा

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाना है. इसका सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ेगा. शुरुआती कारोबार में ऑटो और बैंक‍िंग शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है.

यह हफ्ता देश के साथ ही शेयर बाजार के लिए भी काफी अहम है. इस हफ्ते सोमवार को जहां इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा. वहीं, गुरुवार को यानी 1 फरवरी को आम बजट पेश होगा. ऐसे में बाजार की नजरें संसद के इस बजट सत्र पर बनी हुई है.

घरेलू शेयर बाजार में पिछले 6 दिनों से बनी तेजी पर गुरुवार को ब्रेक लग गया था. गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. गुरुवार को निफ्टी 16 अंकों की गिरावट के साथ 11,069.65 के स्तर पर बंद हुआ. 

वहीं, सेंसेक्स भी अपने ऊपरी स्तर से गिरकर नीचे आ गया और यह 111.20 अंक गिरकर 36,050.44 के स्तर पर बंद हुआ.

सुबह शेयर बाजार ने एक नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर शुरुआत की थी. गुरुवार की सुबह वैश्व‍िक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार ने एक नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर शुरुआत की.

गुरुवार को सेंसेक्स 47 अंक बढ़कर 36,208 की नई ऊंचाई पर खुला. वहीं, निफ्टी 10 अंक चढ़कर 11,096 के स्तर पर खुला. हालांकि रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com