इन क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह बदल दिया: कपिल देव

इन क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह बदल दिया: कपिल देव

1983 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव ने कहा है कि तीन क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदल कर रख दिया। कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदलने का श्रेय सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और एमएस धोनी को दिया। इन क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह बदल दिया: कपिल देव

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ने कहा, धोनी को टी20 क्रिकेट से लेना चाहिए संन्यास

1983 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जिताकर खुद कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बने कपिल देव ने तीन खिलाड़ियों का नाम लेते हुए खेल का रवैया बदलने में उनकी भूमिका बताई।  

कपिल देव ने बंगलुरु में कृष्णापटनम गोल्डन ईगल्स गोल्फ चैंपियनशिप के दौरान इंटरनेशनल बिजनस टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा, ‘ तीनों (सचिन, सहवाग और धोनी) अलग तरह के क्रिकेटर्स हैं। ये लोग नई पीढ़ी के लोगों को मैदान तक खींचकर लाए हैं। यह सबसे महत्वपूर्ण है।’ 

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘सचिन ने 24 साल क्रिकेट खेलकर लोगों को इस खेल के लिए प्रेरित किया। सहवाग ने आधुनिक क्रिकेट की स्टाइल बदली। वहीं धोनी ने छोटी जगह से आकर बड़ा काम करने का कमाल किया। छोटी जगह पर रहने वाले लोग भी अब धोनी जैसा बड़ा बनने की सोचते हैं।’ 

देव ने फिर मौजूदा कप्तान विराट कोहली की भी तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया शानदार कर रही है। हम अच्छा महसूस करते हैं। भारतीय टीम ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपना दबदबा बनाए रखा है। बोर्ड में कई विवादों के बावजूद खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। हमारे देश में यह बहुत बड़ा बदलाव है।’

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com