ले इन स्मार्ट गैजेट्स की मदद, और बनायें अपने घर को स्मार्ट

अगर आप अपने घर को स्मार्ट बनाना चाहते हैं तो स्मार्ट गैजेट्स की मदद ले सकते हैं। आइए जानते हैं इन गैजेट्स के बारे में….ले इन स्मार्ट गैजेट्स की मदद, और बनायें अपने घर को स्मार्ट

ये भी पढ़े: सबसे खूबसूरत होती है इस देश की लड़कियां, जिनके आगे फेल हैं स्वर्ग की अप्सराएं

Godrej Eagle I-Smart

ये भी पढ़े: एक ऐसा समाज, जहां लोगो के चारों तरफ बस राम ही राम

होम सिक्योरिटी सिस्टम की मदद से आपको पता लग सकता है कि घर में कोई अनजान या गलत व्यक्ति तो मौजूद नहीं है। यह आपकी सुरक्षा से जुड़ा गैजेट है। गोदरेज इसके लिए एक डू-इट-योरसेल्फ सोल्यूशन ऑफर करता है। मुख्य यूनिट को वॉल सॉकिट में प्लग करें, जबकि बाकी चीजें वायरलेस और बैटरी पावर्ड होती है। विकल्पों में मोशन सेंसर, डोर/विंडो सेंसर, स्मोक डिटेक्टर और ग्लास ब्रेक सेंसर उपलब्ध है। हर मुख्य यूनिट के साथ 40 सेंसर्स तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। एप कंट्रोल के लिए आप ईगल-आई प्रो इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको घर पर न होने पर फोन पर अलर्ट भेज सकता है।

ये भी पढ़े: अब से अगर बोला ‘छम्मकछल्लो’ तो होगी जेल

आजकल सार्वजनिक स्थलों पर कैमरा काफी जरूरी हो गए हैं। इसके अलावा अगर आप कैमरे को घर पर लगवाते हैं तो आपको काफी फायदा हो सकता है। एक बार इन्हें इंस्टॉल करने क बाद जब आप इन्हें अपने घर के वाई-फाई से कनेक्ट करते हैं। तो आप अपने फोन पर दूर बैठे-बैठे ही लाइव फीड देख सकते हैं। आप सुन सकते हैं कि घर पर क्या चल रहा है। इसकी मदद से आप टू-वे वॉइस चैट भी कर सकते हैं और कैमरे को टिल्ट या पैन कर सकते है।

यर भी पढ़े: योगी सरकार में ही फिर हुयी लापरवाही, नही मुहैया करापाई दवाएं, हुयी 49 बच्चों की मौत

मौजूदा दौर में हर घर में एयर प्यूरीफायर की आवश्यकता काफी बढ़ गई है। अब बाजार में एयर प्यूरीफायर के कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन उनमें से कुछ ही स्मार्ट हैं। अगर आपको स्मार्ट और किफायती विकल्प चुनना है तो एमआई एयर प्यूरीफायर 2 इस्तेमाल कर सकते है। यह शानदार दिखता है और कम जगह घेरता है। अधिकतम दक्षता के लिए यह यूनीक सिलेंडरिकल फिल्टर इस्तेमाल करता है। इसमें वाई-फाई मौजूद हैं, इसलिए इसे एप की मदद से रिमोटली कंट्रोल किया जा सकता है। यह आपको पीएम 2.5 लेवल्स भी दर्शाता है। एयर फिल्टर बदलने का समय होने पर यह आपको नोटिफिकेशन भेजता है।

ये भी पढ़े: इन फिल्मों को देखकर, आपको भी याद आ जाएंगे आपके टीचर्स

ओक्टेर इस्तेमाल करने के लिए आपको एक बेसिक या स्मार्ट किट मिलती है, जिसे आप एक्सपेंड भी कर सकते हैं। इसका मुख्य हब आपके वाई-फाई राउटर से कनेक्ट हो सकता है और लीफ को कंट्रोल करता है। लीफ एक स्मार्ट प्लग है, जिसे एप का इस्तेमाल करके ऑन या ऑफ किया जा सकता है। यह प्री कॉन्फिगर आता है। आपको बस एप लेना है और साइन इन करना है। यह आपको लाइट्स, पंखे, वाटर हीटर, एयर कंडिशनर आदि को कहीं से भी कंट्रोल करने की सुविधा देता है। आप कंट्र्ोल को फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर भी कर सकते हैं। आप इनका शेड्यूल्स भी सेट कर सकते है।

ये भी पढ़े: अगर बनना चाहते हैं सबके चहीते तो बस ये फॉलो को करें टिप्स

ओक्टेर इस्तेमाल करने के लिए आपको एक बेसिक या स्मार्ट किट मिलती है, जिसे आप एक्सपेंड भी कर सकते हैं। इसका मुख्य हब आपके वाई-फाई राउटर से कनेक्ट हो सकता है और लीफ को कंट्रोल करता है। लीफ एक स्मार्ट प्लग है, जिसे एप का इस्तेमाल करके ऑन या ऑफ किया जा सकता है। यह प्री कॉन्फिगर आता है। आपको बस एप लेना है और साइन इन करना है। यह आपको लाइट्स, पंखे, वाटर हीटर, एयर कंडिशनर आदि को कहीं से भी कंट्रोल करने की सुविधा देता है। आप कंट्र्ोल को फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर भी कर सकते हैं। आप इनका शेड्यूल्स भी सेट कर सकते है।

ये भी पढ़े: अगर चाहिए गंजेपन से छूटकारा, तो जरुर अपनाये ये 5 अचूक उपाय

रिओस लाइट इस्तेमाल करें और आप एलईडी के लिए आसानी से स्विच कर सकते हैं। आपको वायरलेस एप-कंट्रोल भी मिल जाता है। इसके लिए आपको बल्ब इंस्टॉल करा होगा। इसमें स्क्रूटाइप माउंट है और एक बायोनेट अडेप्टर भी शामिल है। आपको एप भी मिलता है। इसकी मदद से आप बल्ब को कंट्रोल कर सकते है। आपको फोन बल्ब से ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट होता हैं। इसकी मदद से आप कई काम पूरे कर सकते हैं। आप अलग-अलग रंगों के बीच में बदलाव कर सकते हैं, ब्राइटनेस सेट कर सकते हैं और शेड्यूल या टाइमर सेट कर सकते हैं। एक ही एप इस्तेमाल करके मल्टीपल बल्बस को कंट्रोल किया जा सकता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com