ऑस्ट्रेलिया के एक क्रिकेटर जोश डंस्टन ने क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। वेस्ट अगस्ता की ओर से खेलने वाले 33 साल के ग्रेड-बी के इस बल्लेबाज ने 33 साल पुराने एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। डंस्टन ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए यह धमाकेदार पारी खेली है।
अभी-अभी: न्यूजीलैंड के कोच ने दिया बड़ा बयान, वन डे सीरीज रोमांचक होने के आसार
वेस्टइंडीज के रिचर्ड्स ने एक मैच में अपनी टीम के कुल स्कोर का करीब 70 फीसदी रन खुद बनाया था। डंस्टन ने अपनी टीम के स्कोर के 86 फीसदी रन बनाते हुए रिकॉर्ड तोड़ा है। इस रिकॉर्ड के बारे में आगे की स्लाइड में आप जान पाएंगे।
बता दें कि डंस्टन ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के द्वारा बनाए गए वन-डे के 33 साल पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। साल 1984 में रिचर्ड्स ने ओल्डट्रेफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ 189 रन की पारी खेली थी। इस पारी में वेस्टइंडीज की टीम ने 55 ओवर में 9 विकेट पर 272 रन बनाए थे जो कि टीम के कुल स्कोर का 69.48 फीसदी था।