इस बार गुरु पूर्णिमा के दिन 5 जुलाई को चंद्रग्रहण पड़ेगा। हालांकि यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। इससे सूतक काल नहीं लगने से मंदिरों के पट बंद नहीं होंगे। यह साल का तीसरा चंद्र ग्रहण है। खगोलविद् अनिल धीमान ने बताया कि वर्ष 2020 में कुल 6 ग्रहण पड़ेंगे। इसमें से दो चंद्र ग्रहण (10 जनवरी, 5 जून) व एक सूर्यग्रहण (21 जून) लग चुका है। आगामी समय में दो चंद्र ग्रहण व एक सूर्य ग्रहण लगेगा। 5 जुलाई को लगने वाला चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा।
यह ग्रहण लॉस ऐजिल्स में 4 जुलाई रात 8 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर 10 बजकर 52 मिनट तक दिखाई देगा। 30 नवंबर को फिर से चंद्रग्रहण व 14 दिसंबर को सूर्यग्रहण पड़ेगा। वहीं पंडितों के अनुसार, चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देने से धार्मिक दृष्टि से लगने वाला सूतक नहीं लगेगा। मंदिरों के पट खुले रहेंगे।
पूर्ण चंद्रग्रहण 2025 में दिखेगा
संपूर्ण चंद्र ग्रहण 7 सितंबर 2025 में देखने मिलेगा। वैसे सामान्यता एक वर्ष में 4 ग्रहण लगते हैं। जिसमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्रग्रहण, लेकिन कभी-कभी इससे ज्यादा भी ग्रहण पड़ जाते हैं। 2024 में 3 चंद्रग्रहण और दो सूर्य ग्रहण लगेंगे। ऐसे ही 2027 में भी ग्रहण पड़ेंगे। 2029 हमारे लिए खास होगा, तब यहां 4 सूर्यग्रहण और दो चंद्रग्रहण देखने का मौका मिलेगा।