उईघर समुदाय के लोगों को हिरासत में रखने की रिपोर्ट पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

उईघर समुदाय के लोगों को हिरासत में रखने की रिपोर्ट पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

बर्लिन: संयुक्त राष्ट्र की भेदभाव विरोधी समिति ने उईघर मुस्लिम समुदाय के साथ चीन के बर्ताव पर चिंता जताई है. दरअसल उईघर समूदाय के लोगों को सामूहिक रूप से हिरासत में रखने की रिपोर्टें हैं. नस्लीय भेदभाव उन्मूलन समिति ने जिनीवा में कल चीन की रिपोर्ट की समीक्षा करनी शुरू की. वहीं चीनी प्रतिनिधिमंडल के नेता यू जिआनहुआ ने आर्थिक प्रगति के साथ ही बढ़ते जीवन स्तर का जिक्र किया.उईघर समुदाय के लोगों को हिरासत में रखने की रिपोर्ट पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

इस दौरन समिति की उपाध्यक्ष गे मैकडॉगल ने कहा कि समिति के सदस्य उन अनेक विश्वस्नीय रिपोर्टों पर चिंतित हैं जिनमें कहा गया है कि धार्मिक कट्टरपंथ को रोकने एवं सामाजिक स्थिरता को बनाए रखने के नाम पर (चीन) उईघर स्वायत्त क्षेत्र को ऐसे स्थान में तब्दील कर दिया गया है जो कि किसी बड़े नजरबंदी शिविर की भांति प्रतीत होता है और बेहद गोपनीय है.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ उईघर तथा अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को समुदायिक हिरासत में रखे जाने की रिपोर्ट हैं.’’ मैकडॉगल ने कहा, ‘‘अनुमान है कि इन तथा कथित अतिवाद निरोधी केन्द्रों में 10 लाख लोगों को रखा गया है वहीं 20 लाख अन्य लोगों को तथा कथित पुनर्शिक्षण केन्द्रों में भेजा गया है.’’ संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत यू ने कहा कि शुक्रवार को उठाए गए प्रश्नों का वह सोमवार के सत्र में जवाब देंगे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com